कवर्धा:छत्तीसगढ़ केडीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी शनिवार को एक दिवसीय कवर्धा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अफसर और जवानों को इंद्रधनुष सम्मान से नवाजा. डीजीपी ने 61 जवानों को प्रमाण देकर सम्मानित किया.
कवर्धा जिले में हाल ही में तीन बड़े मामले के खुलासे किए गऐ थे. कवर्धा पुलिस ने जंगलपुर 71 लाख की लूट की घटना को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया था. पूरे रकम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दूसरी घटना सिंघनपुर थाना की थी. पांच साल पुरानी अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक के भाई, भाभी और परिवार के 5 लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तीसरी घटना चिल्फी थाना पुलिस की है. घटना में 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने कवर्धा जिला समेत बेमेतरा जिला में 10 से ज्यादा जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया था. इस केस में आरोपियों से 2 किलोग्राम से ज्यादा चांदी, 5 बाइक, 4 फ्रिज और भारी मात्रा में घरेलू सामान बरामद किए गए थे.
डीजीपी अवस्थी स्पंदन अभियान के तहत पुलिसकर्मियों से हुए रू-ब-रू