कवर्धा: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. कर्वधा जिले के कामटी के तमाम शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज हो रही है. यहां सुबह से ही श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर सभी शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिले के हाफ नदी के शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जो मानते हैं कि भोलेनाथ उनकी मुरादें पूरी करते हैं.
'नरसिंह भगवान की मूर्ति के नीचे से निकलने से होती है सभी मन्नतें पूरी' - Har-Har Mahadev
कवर्धा के भोलेनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु अपनी मुराद लेकर भगवान नरसिंह की मूर्ति के नीचे से लेटकर गुजरते हैं.
मूर्ति के नीचे से निकलने से होती है सभी मन्नत पूरी
नरसिंह की मूर्ति के नीचे से लेटकर गुजरते हैं श्रद्धालु
पंडरिया से 20 किलोमीटर दूर कमेटी के हाफ नदी के तट पर सालों से महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. वहीं भोलेनाथ के मंदिर में हजारों श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर नरसिंह भगवान के सामने पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि श्रद्धालु अपनी मुराद लेकर मूर्ति के नीचे से गुजरते हैं तो उनकी सारी मुरादें पूरी हो जाती हैं.
Last Updated : Feb 22, 2020, 3:29 PM IST