छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेड़ापति हनुमान मंदिर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की सफाई, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़े

Deputy CM Vijay Sharma गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा नगर के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर के स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. डिप्टी सीएम ने झाड़़ू -पोंछा लगाकर मंदिर की साफ-सफाई की.Khedapati Hanuman temple of Kawardha

Deputy CM Vijay Sharma
खेड़ापति हनुमान मंदिर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की सफाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 15, 2024, 6:52 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 7:48 PM IST

खेड़ापति हनुमान मंदिर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की सफाई

कवर्धा :उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने गृह जिले के दो दिवसीय प्रवास पर है. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए.सोमवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा कवर्धा नगर के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे.यहां डिप्टी सीएम ने खेड़ापति दादा के दर्शन किए और दण्डवत प्रणाम कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान का बने हिस्सा :इस दौरान विजय शर्मा ने हनुमान मंदिर परिसर में चल रहें स्वच्छता कार्य में हिस्सा लिया.डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हाथ में झाड़ू थामी और पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई की. आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर के मंदिरों, तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और मंदिर की साफ-सफाई की.

''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर मंदिरों, तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. आज कवर्धा के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साफ-सफाई की है. जिले और नगर के लोगों से अपील है कि वे भी अपने आसपास के मंदिरों और तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएं.'' विजय शर्मा,डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि भगवान राम के जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन हम सभी को दीपावाली की तरह ही घरों में दीपक जलाकर रोशन करना है. छत्तीसगढ़ वही कोसल है जिसकी बेटी, माता कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अशोक साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, पोखराज सिंह परिहार, जसविंदर बग्गा, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

22 जनवरी के दिन घर पर भगवान राम की पूजा कैसे करें, किन बातों का रखें ख्याल, जानिए
राममय हुआ बलरामपुर, राम भक्तों ने निकाली भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा
रायपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य करेंगे कथा वाचन
Last Updated : Jan 15, 2024, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details