पंडरिया:छत्तीसगढ़ में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं नेताओं का आम लोगों से मिलने का दौर भी बढ़ गया है. इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम सिंहदेव पंडरिया के बैगा आदिवासियों से मिले. अपने बीच राजा साहब को देखकर आदिवासी काफी खुश हो गए. आदिवासियों ने कहा कि ऐसा लगा जैसे भगवान उतर कर आ गए.
बैगा आदिवासियों से मिले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव: पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के पहाड़ों पर स्थित झूमर गांव में जैसे ही टीएस सिंहदेव पहुंचे. वहां के बैगा आदिवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने सिंहदेव को बिरनमाला पहनाकर स्वागत किया. आदिवासी समाज के लोगों ने अपने देवता नाग व नागिन बाबा की फोटो उन्हें भेंट की. इस दौरान वहां तेज हवाएं शुरू हो गई. बावजूद इसके टीएस ने आदिवासी महिलाओं की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. सिंहदेव ने आदिवासियों के साथ भोजन भी किया. जमीन पर बैठकर पतरी में कुटकी और चेच भाजी के साथ आदिवासी खाने का मजा लिया.