कवर्धा:स्वामी करपात्री विद्यालय का नाम बदलने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्कूल का नाम बदला गया तो उग्र आंदोलन करेंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकार और प्रशासन से इस मुद्दे पर सोचने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:Health Minister TS Singhdeo का छलका दर्द, कहा- राहुल गांधी आ रहे छत्तीसगढ़ इसलिए बिगाड़ी जा रही मेरी छवि
स्वामी करपात्री जी विद्यालय का नाम बदलना गलत
भारतीय युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पीयूष सिंह ठाकुर ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंद प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. इसी के तहत कवर्धा स्थित 100 साल पुराने स्वामी करपात्री जी विद्यालय का जिला में नाम है. इस विद्यालय के नाम की जगह अब स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है. जिसका विरोध भाजयुमो कर रही है. क्योंकि इस विद्यालय मे पढ़ने वाले 1700 बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा.
भाजयुमो करेगा जिला बंद का आह्वान
स्वामी करपात्री जी कवर्धा समेत प्रदेश भर के आस्था का केंद्र रहे हैं. ऐसे स्वामी करपात्री का नाम हटाने से जन मानस और समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगा. वहीं भाजयुमो ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे. जिला बंद करने की भी चेतावनी भाजयुमो ने दी है.
आवेदन को उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा
संयुक्त कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है. इनके आवेदन को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा.