छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पंडरिया में आइसोलेशन सेंटर बनाने की उठी मांग

कवर्धा में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Kawardha) का कहर जारी है. जिले में हर दिन औसतन 500 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. वहीं पंडरिया ब्लॉक में हर दिन कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या भी बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के बढते ग्राफ को देखते हुए ब्लॉक में आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग उठने लगी है.

build isolation center in Pandaria
पंडरिया में कोविड सेंटर बनाने की मांग

By

Published : Apr 28, 2021, 7:16 PM IST

कवर्धा:जिले के पंडरिया ब्लॉक में कोविड सेंटर की दूरी ज्यादा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तो लोगों की जान जा चुकी है. इसे देखते हुए ब्लॉक में आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग उठ रही है.राजनीतिक दलों के साथ ही सामाजिक संस्था भी कोविड सेंटर बनाने की मांग कर रहे हैं.

वैक्सीन की अलग-अलग कीमत पर भाजपा नेताओं की बोलती बंद: विकास उपाध्याय

महाराजपुर का कोविड सेंटर फुल

जिले में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. महाराजपुर कोविड-सेंटर पूरी तरह से भरा हुआ है. कोई मरीज को बेड मिल पाना मुश्किल हो रहा है. पंडरिया में भी हर दिन ममालों में इजाफा हो रहा है. वहीं महाराजपुर कोविड सेंटर में बेड मिलना मुश्किल हो रहा है. पंडरिया क्षेत्र के लोगों के लिए यह वनांचल इलाका है. यहां अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. पंडरिया के छात्रावास या स्कूल में कोविड सेंटर बनाकर क्षेत्रवासियों के लिए राहत दी जा सकती है.

रायपुर में कोरोना संक्रमण दर में आई कमी, राज्य स्तर पर रिकवरी रेट में सुधार

50-60 किमी दूर है कोविड सेंटर

इसके साथ साथ पंडरिया से वनांचल क्षेत्र कुइकुकदूर की दूरी 20 से 30 किलोमीटर है. अगर यहां के इमरजेंसी मरीज को महाराजपुर या कवर्धा ले जाना हो तो लगभग 50 से 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इतनी दूरी होने पर मरीजों को लाने और ले जाने में कोई अप्रिय घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. ब्लॉक में आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन-दवाओं के साथ आवश्यक जरूरी सामान की व्यवस्था की जाए. जिससे ग्रामीण और क्षेत्र वासियों को कोरोना के मोर्चे पर राहत मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details