कवर्धा : बंद पड़े गिट्टी खदान को शुरु करने को लेकर भलपहरी समेत आसपास के कई गांवों के लोग कलेक्टर के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भलपहरी गिट्टी खदान संचालन को जारी करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है '' गिट्टी खदान से आप-पास के सैकड़ों ग्रामीणों की रोजी रोटी चलती है.गिट्टी खदान में सैंकड़ों लोग काम करते हैं. इससे लोगों को रोजगार मिलता है.अगर खदान बंद हो जाएगा तो लोगों के सामने गरीबी और भुखमरी की स्थिति बन जाएगी.
गांव में नहीं है रोजगार :ग्रामीणों की माने तो ''शहर से दूर होने के कारण गांव में रोजगार के साधन नहीं है.यदि खदान बंद हुई तो मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो जाएगी. ग्राम पंचायत भलपहरी के कुछ लोगों ने अपनी निजी स्वार्थ के कारण खदान संचालन से गांव में समस्या होना बताकर खदान बंद करने की मांग की है.जो पूरी तरह से गलत है.''