कवर्धा: कवर्धा हिंसा मामला को लेकर सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज राजभवन पहुंचा. सांसद सुनील सोनी, सांसद विजय बघेल, सांसद चुन्नीलाल साहू, सांसद गोमती साय, सांसद गुहाराम अजगल्ले, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू राज्यपाल से मिलने पहुंचे.
जनप्रतिनिधियों को आतंकित करने का काम सरकार
इस विषय में सांसद सुनील सोनी ने कहा कि राज्यपाल से अपनी बात रखने गए थे. वर्तमान राजनंदगांव सांसद संतोष पांडे और पूर्व राजनंदगांव सांसद अभिषेक सिंह और बाकी सांसदों की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है. सरकार उनकी प्रतिष्ठा को खराब कर रही है. सांसद संतोष पांडे लगातार अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे थे सरकार उनको फॉलो कर रही है. उनको सुरक्षा दे रही है. जिन गांव में वह कार्यक्रम कर रहे हैं, वहां पुलिस की भारी संख्या रह रही है. एसपी से मिलने जाते हैं तो एसपी नदारद रहते हैं. जनप्रतिनिधियों को आतंकित करने का काम सरकार कर रही है.