छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण - गर्मी ने बढ़ाई चिंता

कवर्धा के वार्ड नंबर 8 गोकुलधाम कॉलोनी में एक हिरण देखा गया. हिरण पानी की तलाश में भोरमदेव जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा था. जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर भोरमदेव अभयारण्य में छोड़ दिया.

पानी की तलाश, Looking for water
पानी की तलाश में रिहायशी इलाकें में पहुंचा हिरण

By

Published : Apr 6, 2021, 3:53 PM IST

कवर्धाः गर्मी का मौसम आते ही जंगल से भटक कर जानवर पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार को कवर्धा के वार्ड नंबर 8 गोकुलधाम कॉलोनी में देखा गया. सुबह-सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो एक हिरण दीवार के किनारे दुबक कर बैठा हुआ था. हिरण को देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हिरण को शहर में आने की सूचना वन विभाग को दी गई.

काफी मसक्कत के बाद पकड़ा गया हिरण

स्थानीय लोगों ने बताया कि हिरण पानी की तलाश में भोरमदेव जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा था. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मसक्कत के बाद हिरण को पकड़ने में सफल रही. हिरण को पकड़कर भोरमदेव अभयारण्य के जंगलों में छोड़ दिया गया. कवर्धा जिले का ज्यादातर हिस्सा वनों से घिरा हुआ है. जिससे गर्मी के दिनों में वन्यजीवों का झुंड पानी की तलाश में भटकर रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं.

कवर्धाः पानी की तलाश में शहरों की ओर रुख कर रहे वन्यजीव

भोरमदेव अभयारण्य के जंगल में छोड़ा गया हिरण

कवर्धा वन परिक्षेत्र के फॉरेस्ट ऑफिसर अंकित शर्मा ने बताया कि गोकुलधाम कॉलोनी में हिरण आने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर भेजा गया. टीम ने हिरण को पकड़कर प्राथमिक इलाज के बाद, हिरण को भोरमदेव अभयारण्य के जंगल में छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details