कवर्धाः गर्मी का मौसम आते ही जंगल से भटक कर जानवर पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार को कवर्धा के वार्ड नंबर 8 गोकुलधाम कॉलोनी में देखा गया. सुबह-सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो एक हिरण दीवार के किनारे दुबक कर बैठा हुआ था. हिरण को देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हिरण को शहर में आने की सूचना वन विभाग को दी गई.
काफी मसक्कत के बाद पकड़ा गया हिरण
स्थानीय लोगों ने बताया कि हिरण पानी की तलाश में भोरमदेव जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा था. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मसक्कत के बाद हिरण को पकड़ने में सफल रही. हिरण को पकड़कर भोरमदेव अभयारण्य के जंगलों में छोड़ दिया गया. कवर्धा जिले का ज्यादातर हिस्सा वनों से घिरा हुआ है. जिससे गर्मी के दिनों में वन्यजीवों का झुंड पानी की तलाश में भटकर रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं.