छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: नदी में नहाने गई मासूम की करंट लगने से मौत

कवर्धा के भेड़ागढ़ गांव में करंट लगने से 7 साल की मासूम की मौत हो गई है. किसान के खेत में लगा बिजली का तार टूट कर नदी में गिर गया और पानी में करंट दौड़ने लगा. बच्ची रोज की तरह नदी में नहाने के लिए गई थी. बच्ची पानी में जैसे ही गई, बच्ची करंट के चपेट में आ गई.

death of 7 year old child
करंट लगने से मासूम की मौत

By

Published : Aug 30, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 10:07 PM IST

कवर्धा:कुकदूर थाना क्षेत्र के भेड़ागढ़ गांव में करंट की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नदी में नहाने के दौरान ये हादसा हुआ है. बच्ची की उम्र 7 साल है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है.

करंट लगने से मासूम की मौत

केस कवर्धा जिले के कुकदूर थाना के वनांचल ग्राम भेडागढ़ का है. जहां सात साल की बच्ची ने करंट लगने से दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया की गांव के ही व्यक्ति परशुराम बैगा ने अपने खेत में बिजली कनेक्शन लगाया है. जोकि नदी के बहुत नजदीक से गया है. ग्रामीणों ने कई बार खेत मालिक से तार को नदी से दूर करने को कहा. क्योंकि बिजली का तार काफी पुराना और कमजोर हो चुका था और कभी भी टूट कर नदी में जा सकता था.

लेकिन खेत मालिक ने किसी की नहीं सुनी और बिजली तार को लापरवाही पूर्वक वहीं रहने दिया. आखिरकार, रविवार को तार टूट कर नदी में गिर गया और पानी मे करंट दौड़ने लगा. बच्ची रोज की तरह नदी में नहाने के लिए गई थी. बच्ची पानी में जैसे ही गई, बच्ची करंट के चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-कवर्धा: बाढ़ में बहे बुजुर्ग की 112 वाहन के जवानों ने बचाई जान

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

आसपास के लोगों ने बच्ची के परिजनों को इसकी सूचना दी और नदी से करंट वाले तार को बाहर निकालकर बच्ची को नदी से बाहर निकाला. तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details