कवर्धा :जिले में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हादसे का ज्यादातर कारण नशा निकलकर सामने आ रहा है. बीती रात सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में पंजाबी ढाबा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक छड़ भरी खड़ी ट्रक से टकरा गए. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक राकेश सोनकर और अमन डिंडोरे दोनों ग्राम प्रभाटोला के निवासी थे . दोनों बाइक से कवर्धा जिला मुख्यालय आए थे. इसी दौरान रात में अपने घर लौट रहे थे. तभी पंजाबी ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ी छड़ से भरी ट्रक में टकरा गए. दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगने ने मौके पर ही मौत हो death in road accident गई.
पेड़ से टकराया पिकअप वाहन :दूसरा मामला जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनिया गांव का है. जहां छठी कार्यक्रम में बोड़ला ब्लॉक के बाहापानी, बाटीपथरा गांव के बैगा आदिवासी युवक-युवतियों को बड़ी संख्या में नृत्य करने बुलाया गया था. कार्यक्रम के बाद सभी अपने घर लौटने पिकअप वाहन में सवार हो गए. लेकिन थोड़ी दूर जाने पर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में वाहन मे बैठी युवती रामकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10 लोगों को हल्की चोट लगी है. 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को कुकदूर उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.