छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा के खेत में मिली लापता युवती की लाश, रेप के बाद मर्डर की आशंका - पिपरिया के इंदौरी गांव

kawardha crime news कवर्धा में पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गांव में 19 वर्षीय युवती 5 दिसंबर से लापता थी. जिसकी शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई थी. सोमवार को युवती की लाश उसके घर के नजदीक ही नहर के किनारे खेतों में मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. केस की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के लिए रायपुर से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है. पुलिस को आशंका है कि युवती का मर्डर रेप के बाद किया गया है. जांच के बाद पुलिस इस पूरे मामले में और खुलासा करेगी . dead body of girl found in kawardha

Dead body of missing girl found in field
खेत में मिली लापता युवती की लाश

By

Published : Dec 12, 2022, 6:55 PM IST

कवर्धा के पिपरिया में युवती की लाश मिली

कवर्धा: kawardha crime newsकवर्धा में पिपरिया के इंदौरी गांव में नहर के किनारे खेत में एक युवती की नग्न अवस्था में लाश मिली है. युवती के शव के आसपास उसके बाल और कपडे़ बिखरे हुए मिले हैं. dead body of girl found in kawardha. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू की. शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है. पुलिस की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद युवती की हत्या की गई होगी. फिर लाश को खेत में छिपा दिया गया है. जिसे जानवरों ने नोच लिया होगा. घटना की Girl murdered after rape in Kawardha

घर से पांच सौ मीटर दूर मिला शव: बताया जा रहा है मृतिका 5 दिसंबर से घर से गायब थी. परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करा दी थी. लेकिन आज युवती का शव उसके घर से पांच सौ मीटर दूर खेत में मिला है.

यह भी पढें: कवर्धा में मकान के अंदर मिला युवक का शव

रायपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई: राजधानी रायपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. परिजन फिलहाल मामले की जांच कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई. जो घटना की जांच कर रहे हैं. शव के पोस्टमार्टम के बाद और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. बेरहमी से हत्या का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details