कवर्धा: kawardha crime newsकवर्धा में पिपरिया के इंदौरी गांव में नहर के किनारे खेत में एक युवती की नग्न अवस्था में लाश मिली है. युवती के शव के आसपास उसके बाल और कपडे़ बिखरे हुए मिले हैं. dead body of girl found in kawardha. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच शुरू की. शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है. पुलिस की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद युवती की हत्या की गई होगी. फिर लाश को खेत में छिपा दिया गया है. जिसे जानवरों ने नोच लिया होगा. घटना की Girl murdered after rape in Kawardha
घर से पांच सौ मीटर दूर मिला शव: बताया जा रहा है मृतिका 5 दिसंबर से घर से गायब थी. परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करा दी थी. लेकिन आज युवती का शव उसके घर से पांच सौ मीटर दूर खेत में मिला है.