छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dead Body Of Forest Worker:सड़ी गली हालत में मिली वनकर्मी की लाश, आत्महत्या की आशंका - कवर्धा वन परिक्षेत्र

कवर्धा जिले के दियाबार बीट के लापता वनकर्मी का शव गुरुवार को मिला है. बाऊली खोला के जंगलों से पुलिस ने वनकर्मी की सड़ी गली लाश बरामद की.Dead Body Of Forest Worker

Dead Body Of Forest Worker Found
सड़ी गली हालत में मिली वनकर्मी की लाश

By

Published : Jun 22, 2023, 3:23 PM IST

कवर्धा :जिले के कवर्धा वन परिक्षेत्र के दियाबार बीट में तैनात बांधाटोला निवासी ललित दुबे की लाश गुरुवार को बाऊली खोला जंगल में पुलिस ने बरामद की है. वनकर्मी 18 जून को अपने घर से ड्यूटी में जाने निकला था. इसके बाद से उनका मोबाइल बंद था. परिजनों की शिकायत पर बोड़ला पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर वनकर्मी की तलाश की. वहीं वन विभाग भी अपने स्तर में भी छानबीन कर रही थी.

सड़ी गली अवस्था में मिला वनकर्मी का शव :वहीं गुरुवार को सुबह बोड़ला थाना क्षेत्र के बाऊली खोला के जंगल में सर्चिंग के दौरान वन कर्मचारी ने लापता वन रक्षक की बाइक दिखी. बाइक से थोड़ी ही दूर पर ही ललित दुबे की लाश सड़ी-गली अवस्था में लाश पड़ी हुई थी. वन कर्मचारी ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है.

तिल्दा नेवरा में नशेड़ी बेटी ने की पिता की हत्या,फिर लगाया घिनौना इलजाम
ससुराल में संदिग्ध हालत में मिला दामाद का शव, पुलिस जांच में जुटी
महिला की कब्र खोदने वाले रेत माफिया गिरफ्तार, बीजेपी ने दी थी आंदोलन की चेतावनी

आत्महत्या करने की आशंका :पुलिस ने मौके पर पहुंच के पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव आसपास कीटनाशक दवाई का डिब्बा मिला है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ललित दुबे ने आत्महत्या की होगी. हालांकि मामले की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी. मामला वनकर्मी का होने के कारण पुलिस कई तरह की पहलू पर जांच कर रही थी. मृतक की कॉल हिस्ट्री भी खंगाल गई, लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details