कवर्धा: जंगल में महिला की अर्द्धनग्न लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस अब तक शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जंगल में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका - घटना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया
जंगल में अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
पढे़:बिलासपुर: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
मामला कवर्धा जिले के सिंघनपुर थाना क्षेत्र के सुतियापाठ जलाशय के करिब जंगल का है. जंगल में गए कुछ लोगों ने महिला की लाश देखी. गांव के कोटवार ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और छानबीन करने में जुट गई. महिला का शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. शव के पास से एक बैग बरामद हुआ है. आस-पास शराब के बोतल पड़े होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.