कवर्धा: जिले के कोतवाली दर्रीपारा में युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. युवक की लाश मोहल्ले में रहने वाली राधिका सार्थी के घर पर मिली. मृतक युवक का नाम विशाल यादव बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक राधिका ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन शव को अपने घर लेकर गए. युवक की हत्या है या आत्महत्या इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का आरोप है कि राधिका ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर विशाल यादव की हत्या की है. विशाल के पिता ने बताया कि विशाल और राधिका एक मोहल्ले में रहते है. इन दोनों के बीच अक्सर बातचीत होते रहती थी. विशाल का राधिका के घर अक्सर आना-जाना लगा रहता था. घटना की रात भी मृतक विशाल राधिका के घर गया था. सुबह उसकी लाश राधिका के घर पर मिली है.