पंडरिया: हथमुडी गांव से लापता दो साल के मासूम की लाश हाफ नदी के किनारे मिली है. जानकारी के मुताबिक मासूम 30 घंटों से लापता था, जिसे ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन कर रही थी, जिसके 30 घंटे बाद मासूम का शव बरामद हो सका. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हाफ नदी के किनारे हथमुडी और अखरा के पास डेम बनाया गया है, जिसमें डूबने से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार सुबह नदी के किनारे बसे निसाद परिवार के दो साल का मासूम संजू अचानक लापता हो गया था. परिवार ने इसकी जानकारी कुंडा थाने में दी. वहीं ग्रामीण और परिवार लोगों ने शक के आधार पर नदी के किनारे खोजबीन शुरू की. साथ ही रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया. डेम का गेट खोलकर पानी का दबाव कम किया गया, दो किलोमीटर की दूरी पर 30 घंटे के बाद मासूम की लाश बरामद हुई.