कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुन्डा के सरकारी शराब दुकान में भारी लापरवाही बरती जा रही है. यहां बड़ी संख्या में लोग शराब लेने पहुंच रहे हैं. इस दौरान यहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. साथ ही इसके लिए प्रशासन ने यहां कोई तैयारी भी नहीं की है. ऐसे में यहां कोरोना का संक्रमण कभी भी गंभीर रूप ले सकता है.
सरकारी देशी और अंगेजी शराब दुकान कुन्डा में आए दिन लोगों में शराब लेने की होड़ देखी जा रही है, लेकिन टूटते नियमों को लेकर प्रशासन सुस्त बना हुआ है. बता दें कि यहां आसपास के 90 से 100 गांव के लोगों का जमावड़ा लगता है. सुबह से रात तक हजारों की सख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.
हजारों की संख्या में शराब खरीदने पहुंच रहे लोग पढ़ें:CM भूपेश बघेल आज हरेली पर्व के मौके पर करेंगे 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ
बता दें कि रोज हो रही भीड़ को देखते हुए शराब दुकान के कर्मचारी भी चिंतित हैं. यहां ग्रामीणों से उनकी कहासुनी भी हो चुकी है. लोगों को यहां भारी मात्रा में शराब लेते हुए भी देखा जा सकता है. यहां ग्राहकों के बिना मास्क पहुंचने पर भी शराब दी जा रही है.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सामाजिक दूरी का उल्लंघन घातक हो सकता है. ऐसे स्थानों जहां ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, वहां सुरक्षा का ध्यान रखना होगा. प्रशासन को इस ओर जल्द ध्यान देने की जरूरत है. बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने शराब दुकानों को खोलने की इजाजत दी थी, तो प्रदेश में असंतोष देखा गया था. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, जिसके लिए विपक्ष समय-समय पर सरकार को घेरने की कोशिश करता है.