कवर्धा: पंडरिया इलाके में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. पंडरिया ब्लॉक की हाप नदी में आई बाढ़ को देखने के लिए आए दिन भीड़ उमड़ रही है. जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही इस इलाके को कोरोना संक्रमण का कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया है. बावजूद बड़ी संख्या में लोग नियमों की अनदेखी करते हुए पहुंच रहे हैं.
हाफ नदी के बढ़े जलस्तर को देखने लग रही भीड़ इलाके में लगातार हो रही बारिश से पंडरिया के आसपास के नदी-नालों में उफान है. पंडरिया से होकर गुजरने वाली हाफ नदी में भी जल स्तर बढ़ गया है. पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पेंड्री कला से होकर गुजरने वाली हाफ नदी पर एक पुल स्थित है. पास में ही कंटेनमेंट भी स्थित है. लोग यहां भीड़ लगाकर लापरवाही बरत रहे हैं.
प्रशासन की अनदेखी
बरसात के दिनों में नदी-नालों में कई अप्रिय घटनाएं होती हैं. नदी में बाढ़ देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. छोटे-छोटे बच्चे पुल पर चढ़कर नदी को देख रहे हैं. बता दें पहले इस नदी में बहती लकड़ी पकड़ने के चक्कर में घटनाएं हुई हैं. यहां छोटी सी चूक से भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. लेकिन यहां प्रशासन ने किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की है. किसी घटना के घटित होने से पहले इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
पढ़ें:WORLD PHOTOGRAPHY DAY: कैसे बदला 180 सालों में फोटोग्राफी का ट्रेंड
संक्रमण का भी डर
पेंड्रीकला में कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी. ऐसे में प्रशासन ने एरिया को सील कर दिया है. लेकिन लोग इस ओर अब भी लापरवाह बने हुए हैं. बाढ़ को करीब से देखने के चक्कर में लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. भीड़ में कोरोना संक्रमण का भी डर बना हुआ है.