कवर्धा: छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 4 मई से शराब दुकानें खोल दी हैं, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह से ही शराब दुकानों में खड़े देखे गए. अपनी बारी का इंतजार करते लोग धूप में मास्क पहनकर खड़े दिखे.
कवर्धा: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग कर रहे शराब दुकान में अपनी बारी का इंतजार - लॉकडाउन में शराब दुकान
डेढ़ महीने बाद लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने के बाद यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग सुबह से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए.
शराब दुकानों में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
कलेक्टर के आदेश पर आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खोला जाना है, लेकिन शराब पीने वाले दुकान खुलने से पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क लगाकर लाइन में लगे हैं. शराब दुकान के बाहर सैकड़ों लोग भीषण धूप में अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए.