कवर्धा: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत एक तरफ जहां गोबर से खाद्य बनाकर बेची जा रही है. वहीं इस योजना से महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं. कवर्धा में खाद्य विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, जिला पंचायत सीईओ, कृषि उपसंचालक मौजूद रहे.
जिला पंचायत सीईओ ने बताया की महिला समूह ने गांव से गोबर की खरीदी कर गोबर के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट बना रहे हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में खाद्य बेचने का काम जारी है. साथ ही शहरी क्षेत्र में भी फूल-पौधे के उपयोग के लिए खाद्य की डिमांड बढ़ गई है. इस लिए महिलाएं स्टॉल लगाकर खाद्य का विक्रय कर रही है. जैसे- जैसे इसकी डिमांड बढ़ती जाएगी वैसे महिला समूह आगे की योजना तैयार करेंगी.