छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाहर से आए लोगों की पहचान कर उनके घर के सामने लगाए जा रहे पोस्टर - कवर्धा न्यूज अपडेट

कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. पंडरिया में लोगों के घरों में COVID 19 का बोर्ड लगाया जा रहा है.

Covid 19 board being installed in homes in Pandaria of Kawardha
घर के सामने लगाए जा रहे पोस्टर

By

Published : Mar 27, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 12:10 AM IST

कवर्धा: पंडरिया के कुंडा गांव में पुलिस, सरपंच और स्वस्थय विभाग की ओर से मुहिम चलाई जा रहा है. जिसमें हाल ही में घूमने गए और जीवन यापन के लिए दूसरे प्रदेश से वापस आए लोगों के घर के बाहर COVID 19 का बोर्ड लगाया गया है.

शासन के आदेश से चिन्हकित किए गए घरों के सामने पोस्टर लगाया जा रहा है. जिस घर में यह पोस्टर लगाया गया है, उसमें लिखा गया है कि इस घर के अंदर प्रवेश निषेध है. ये घर आइसोलेशन (विशेष निगरानी) में है. जिसमें बाहर से आए व्यक्ति का नाम और घर में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या दर्ज है.

104 नंबर पर करें संपर्क

घर के सामने लगाए जा रहे पोस्टर

सरपंच महेश्वर साहू, उपनिरीक्षक थाना कुंडा और स्वास्थकर्मियों की ओर से लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है. इसके साथ ही अगर घर के किसी सदस्य की तबीयत थोड़ी भी खराब हो तो तुरंत 104 और COVID 19 जिला कंट्रोल रुम के 07741-232078 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details