कवर्धा: पंडरिया के कुंडा गांव में पुलिस, सरपंच और स्वस्थय विभाग की ओर से मुहिम चलाई जा रहा है. जिसमें हाल ही में घूमने गए और जीवन यापन के लिए दूसरे प्रदेश से वापस आए लोगों के घर के बाहर COVID 19 का बोर्ड लगाया गया है.
शासन के आदेश से चिन्हकित किए गए घरों के सामने पोस्टर लगाया जा रहा है. जिस घर में यह पोस्टर लगाया गया है, उसमें लिखा गया है कि इस घर के अंदर प्रवेश निषेध है. ये घर आइसोलेशन (विशेष निगरानी) में है. जिसमें बाहर से आए व्यक्ति का नाम और घर में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या दर्ज है.