छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - lover couple commits suicide by hanging

कवर्धा में प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका के साथ आत्महत्या (suicide in Kawardha) कर ली. प्रेमी जोड़े ने शादी न कर पाने के कारण हताश होकर नदी किनारे पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी.

lover couple commits suicide by hanging
कवर्धा में प्रेमी जोड़े ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

By

Published : Jun 13, 2021, 2:26 PM IST

कवर्धा:जिले में नदी किनारे पेड़ पर झूलती प्रेमी जोड़े की लाश मिली. घटना कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मंझौली का है. जहां शादी ना कर पाने के चलते प्रेमी जोड़े ने साथ में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया.

बालिग नहीं थी प्रेमिका, दूसरी जगह तय हो गई थी प्रेमी की शादी, दोनों ने दे दी जान

ग्रामीणों ने सुबह-सुबह जब प्रेमी जोड़े को पेड़ पर लटका पाया, तो आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई. जिसके बाद ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए. मामले की सूचना गांव के कोटवार ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू किया.

शादी नहीं कर पाने के कारण की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक मृतका नाबालिग थी. मृतक का नाम मोहम्मद आजिब है, जो मंझोली गांव का ही रहने वाला था. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन प्रेमी पहले से शादीशुदा था, जिसके चलते वो प्रेमिका से शादी नहीं कर पाया और दोनों ने हताश होकर आत्महत्या कर खुदकुशी. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी हुई है.

बलरामपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते युवती ने प्रेमी के घर पर किया आत्मदाह

पंडरिया थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया ग्राम कोटवार के माध्यम से पुलिस को मामले की जानकारी हुई. पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां युवक और नाबालिग का शव पेड़ पर फंद्दे से लटका था. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों से पूछताछ किया जा रहा है, लेकिन मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details