कवर्धा: कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कन्हारी से छितापुरी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें 01 करोड़ से अधिक की राशि से 6.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन सड़क बनने के महज कुछ ही घंटों में जगह जगह से उखड़ने लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप : कोयलारझोरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि "कन्हारी से छितापुरी तक 6.5 किलोमीटर सड़क बन रही है. इस सड़क के बन जाने से चार गांव के लोगों को आवागमन में आसानी होगी. ग्रामीणों की लगातार मांग पर शासन ने समस्याओं को सुना और सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है. प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग द्वारा टेंडर और सरकारी प्रक्रिया पूरी कर टेंडर दिया गया. लेकिन इस सड़क निर्माण में अब ठेकेदार की तरफ से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है"
ठेकेदार के गुर्गों पर धमकाने का आरोप : ग्रामीणों का कहना है कि "टेंडर के मुताबिक, पहले सड़क के गढ्ढे में मुरुम और पानी डालकर सड़क को रोलर चलाकर बराबर करना था. फिर उन्हें 2 इंच डामरीकरण करना था. लेकिन ठेकेदार ने सड़क किनारे की मिट्टी से गढ्ढा भर दिया और एक इंच से भी कम डामरीकरण कर दिया. जिससे सड़क बनने के अगले ही दिन 02 जनवरी को सड़क अलग अलग जगह जगह से उखड़ गई. ग्रामीणों ने जब गुणवक्ताहिन कार्य का विरोध किया, तो ठेकेदार के लोगों ने ग्रामीणों को धमकाया और काम बंद करने की धमकी दी.