कवर्धा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंडरिया के ग्राम कुन्डा में शासन ने बालक छात्रावास भवन को कोरोना वायरस राहत शिविर के रूप में विकसीत किया गया है. इस शिविर में कई सारे आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. वहीं आइसोलेशन में रह रहे लोगों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी. फिलहाल, यहां एक ही व्यक्ति रुका हुआ है.
कवर्धा: छात्रावास भवन को बनाया गया कोरोना वायरस राहत शिविर - cg news
कवर्धा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंडरिया के ग्राम कुन्डा में शासन ने बालक छात्रावास भवन को कोरोना वायरस राहत शिविर में कंवर्ट कर दिया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ने इसका जायजा भी लिया है.
कवर्धा में बनाया गया कोरोना वायरस राहत शिविर
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष कौसल चन्द्रकर, महिला जिला अध्यक्ष और कुन्डा सरपंच राहत शिविर में पहुंच यहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. साथ ही वहां रुके व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.
जिला अध्यक्ष ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में केरल से आए एक व्यक्ति को रखा गया है. साथ ही वहां के सफाईकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया गया है, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.