कवर्धा: मार्केट में सेल्फ कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध हो चुकी है. कवर्धा जिले में 350 मेडिकल स्टोर संचालित हैं. जिनमें से ज्यादातर मेडिकल स्टोर संचालक कवर्धा में एंटीजन सेल्फ कोरोना टेस्ट किट बेच रहे हैं. बाजार में रोजाना करीब 50 से ज्यादा कोरोना किट बिक रही है. लेकिन सेल्फ टेस्ट में आने वाले रिपोर्ट की जानकारी प्रशासन तक नहीं पहुंच रही है.
कवर्धा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कवर्धा में कोरोना और मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ा
कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के चलते सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा हुआ है. कोरोना ने भी अपना पैर पसार लिया है. लोग कोरोना टेस्ट करवाने से बचने के लिए सेल्फ टेस्ट किट बाजार से खरीद कर खुद घर में ही टेस्ट कर रहे हैं, लेकिन इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या निगेटिव इसकी सही जानकारी प्रशासन तक नहीं पहुंच रही है. यही वजह है कि कवर्धा जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़ते क्रम में है.
कोरोना संक्रमित मरीज शहर में खुलेआम घूम रहे
सेल्फ कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मरीज भी शहर में आम लोगों की तरह ही घूम रहे हैं. किसी को इसकी जानकारी नहीं है. जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार मंडल ने ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश जारी कर मेडिकल स्टोर्स संचालकों से मेडिकल में बिकने वाली सेल्फ कोरोना टेस्ट खरीदने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेने के निर्देश दिए हैं. उनके रिपोर्ट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने भी कहा गया है. ऐसी जानकारी नहीं देने पर मेडिकल स्टोर संचालक को सेल्फ किट नहीं बेचने के भी निर्देश हैं.
प्रशासन के पास बाजार में कितने सेल्फ किट मौजूद है और कितना विक्रय हुआ और किसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई या नेगेटिव इसका कोई आंकड़ा नहीं है. मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भी कुछ लोगों की ही रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है. अगर इस पर कड़ाई नहीं कि गई तो जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलेगा और ना तो पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो पाएगी और ना ही इसको नियंत्रित कर पाएंगे.