कवर्धा:संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसमें 252 संविदा स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. संविदा कर्मचारी ने ज्ञापन सौंप कर इसकी जानकारी दी थी.
ज्ञापन सौंपते स्वास्थ्यकर्मी जिले में पहले से ही कोरोना के भयावह परिणाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों की हड़ताल से जहां इलाज में परेशानी होगी, वहीं कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ेगा. इससे पहले 9 सितंबर को स्वास्थ्यकर्मियों और एचएनएम संघ ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध जताया था.
शासन-प्रशासन से नाराजगी
जिले में कुल 252 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी है, और राज्य में 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं, कोरोना काल में संविदा कर्मियों द्वारा लगातार कई महीनों से अनवरत 12 से 15 घंटे तक की सेवाएं दी जा रही हैं. कई कर्मचारी तो खुद ड्यूटी करते हुए पॉजिटिव हो गए हैं, बावजूद इसके शासन-प्रशासन को उनका कोई ख्याल नहीं है. जिस वजह से वे हड़ताल करने को मजबूर हैं.
पढ़ें: बेमेतरा: नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिनों बाद ही संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की बात कही थी, लेकिन आज एक साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.