पंडरिया/कवर्धा : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ फसल की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पक्का चबूतरा बनवाया जा रहा है. इसकी लागत 1 करोड़ 22 लाख रुपए है. पंडरिया के धान उपार्जन केंद्रों में 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से पक्के चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न धान संग्रहण केन्द्रों में 61 नए चबूतरों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
दरअसल, बारिश के कारण लगातार धान भीगने की समस्या सामने आ रही थी. धान उपार्जन केंद्रों में रखरखाव की कमी के कारण धान भीगकर सड़ रहे थे. इसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर चबूतरा बनवाया जा रहा है. जिले में 215 नए पक्के चबूतरे बनने से आगामी धान खरीदी सीजन में फसल खराब नहीं होगी.
पढ़ें :बिलासपुर में सिंचाई संसाधन विस्तार के लिए मिली करोड़ों की स्वीकृति
61 नए चबूतरों का निर्माण