कवर्धा : जिले में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं.जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. जिसमें दर्जनों ने अपनी जान गवां दी तो कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ताजा मामला कवर्धा जिले के पोंडी पुलिस चौकी अंतर्गत गंडई पुल के पास का है. जहां पांडातराई थाना के आरक्षक नीलेश यादव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई . घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी को परिजनों को सौंप दिया है.
कहां तैनात था आरक्षक :बताया जा रहा कि आरक्षक नीलेश यादव पांडातराई थाना में तैनात था. जो कि बीती रात ड्यूटी के लिए अपने घर से पांडातराई जा रहा था. इसी दौरान पोंडी चौकी अंतर्गत गंडई पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी. रात होने के कारण कोई मदद नहीं मिल पाई घायल अवस्था में नीलेश वहीं खून से लथपथ पड़ा रहा. जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह लोगों ने देखा जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-ट्रक ने बाइक सवार को कुचला