कवर्धा: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया एक दिन के प्रवास पर कवर्धा पहुंची. भेड़िया ने विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जहां कार्यकर्ताओं ने मंत्री को अपनी समस्याओं के बारे में बताया.
VIDEO: मंत्री अनिला भेड़िया से नाराज दिखे कांग्रेस कार्यकर्ता, सुना दी खरी-खोटी - मंत्री अनिला भेड़िया
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री कवर्धा प्रवास पर पहुंची. यहां मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही मंत्री को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना प़ड़ा.
मंत्री से मुलाकात के दौरान एक अलग तस्वीर सामने आई. प्रवास पर पहुंची अनिला भेड़िया को कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. जैसे ही मंत्री ने लोगों से उनकी समस्या जानना शुरू किया वैसे ही कार्यकर्ताओं का मंत्री के सामने गुस्सा फूट पड़ा. जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने मंत्री को खरी-खोटी सुनाई.
अधिकारियों के खिलाफ की शिकायत
कार्यकर्ताओं ने जिले के अधिकारियों पर काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए मंत्री पर नाराजगी जताई. कर्यकर्ताओं ने मंत्री से स्थानीय अधिकारियों की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है.