कवर्धाः पंडरिया नगर पंचायत में चुनावी माहौल हमेशा सुर्खियों में रहा है. चुनाव के समय में यहां हमेशा घटना होने की आशंका बनी रहती है इसलिए नगरीय निकाय चुनाव में मतगणना शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करने के लिए केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. घटना की आशंका के विपरीत यहां शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना पूरी हुई.
कवर्धा : पंडरिया में त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस ने की जीत दर्ज - kawardha political news
कवर्धा के पंडरिया नगर पंचायत में शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना सम्पन्न हुई. जीते हुए प्रत्याशियों को बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया.
पंडरिया नगर पंचायत में 15 वार्ड में 58 प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा. इस वजह से किसी भी पार्टी को बड़ी अंतराल से जीत नहीं मिल पाई है. बावजूद इसके कांगेस ने बीजेपी और जेसीसीजे को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है. कांग्रेस को 15 सीटों में 6 सीटें मिली. वहीं जेसीसीजे को 5 सीट मिली जबकि बीजेपी 3 सीटों पर ही सिमट गई. साथ ही एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना कब्जा जमाया है. मंगलवार की सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ बड़ी संख्या में मतगणना केंद्रों के बाहर लगी रही. अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के बाद बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया.