कवर्धा:नगर पंचायत लोहारा में कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए. लोहारा नगर पंचायत चुनाव में भाजपा पार्षदों ने नामांकन फार्म नहीं भरा. जिस वजह से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. वहीं इधर भाजपा जिला अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत के सामने धरना दिया. भाजपा पार्षदों ने दबाव का आरोप लगाया.
भाजपा ने लगाया आरोप:भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा की "भाजपा के पार्षदों से दो दिन पहले बात हुई थी. लेकिन चुनाव के एक दिन पहले सभी भाजपा पार्षदों को कांग्रेस द्वारा अगवा कर लिया गया. उनका मोबाइल भी बंद कर दिया गया. ताकि हमसे संपर्क ना कर सके और शासन के पक्ष में प्रशासन ने भाजपा पार्षदों को दबाव बनाकर नामांकन नहीं भरने दिया. इस तरह कांग्रेस के प्रत्याशी को निर्विरोध अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुना गया. ये लोकतंत्र की हत्या है."
चुनाव के आरोप को बेबुनियाद बताया:वहीं भाजपा पार्षद सरोजिनी बंजारे ने अपने पार्टी अध्यक्ष के द्वारा अगवा और दबाव बनाकर कराए चुनाव के आरोप को बेबुनियाद बताया है. भाजपा पार्षद सरोजिनी बंजारे ने कहा कि "हम अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए थे. आज जो चुनाव प्रक्रिया हुआ वह पूरी ईमानदारी और सभी पार्षदों की सहमति से संपन्न हुए है हम सभी इस चुनाव से संतुष्ट है."