कवर्धा:वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने गुरुवार को अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर होने वाले खर्च को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दे दिया है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद के लिए नेता ने कलेक्टर को पांच लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए सौंपा है.
कोरोना से जंग में मदद: कवर्धा में कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने दिया पांच लाख का चेक - कोरोना से जंग में मदद
कवर्धा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने गुरुवार को पांच लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए कलेक्टर को दिया है. कोरोना वायरस से संक्रमित और प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसे दान देने के लिए नेता समेत आग लोग आगे आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने दिया पांच लाख रुपए का चेक
कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने इस नेक काम की पहल की थी. इसके बाद ही लोगों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करने की शुरुआत की. कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को उनकी बेटी प्रथा अग्रवाल का जन्मदिन है, लेकिन वह जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. इसके बदले लॉकडाउन की वजह से प्रभावित गरीब परिवारों की मदद करने के लिए उन्होंने पांच लाख की राशि दी है.