छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जैतखाम स्थापना कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा - पंडरिया न्यूज

पंडरिया की ग्राम किशनगढ़ में जैतखाम स्थापना में कांगेस नेता पहुंचे. इस दौरान गुरु घासीदास को याद किया गया.

congress-leaders-gather-in-jaitkham-establishment-program-in-pandriya
जैतखाम स्थापना में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा

By

Published : Jan 13, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 8:10 PM IST

पंडरिया: पंडरिया की ग्राम किशनगढ़ में जैतखाम स्थापना कार्यक्रम में कांगेस नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला. एक मंच पर कई कांग्रेसी एक साथ नजर आए. बैजनाथ चन्द्राकर अध्यक्ष, राज्य अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, महेश चन्द्रवंशी आयोग सदस्य सहित जिला सदस्य एक ही मंच में दिखे.

जैतखाम स्थापना कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा

गुरु घासीदास को याद किया

नेताओं ने जैतखाम स्थापना में विधिवत पूजा पाठ कर गुरु घासीदास को याद किया गया. जयंती कार्यक्रम में पंथी नृत्य का भी आयोजन किया गया. इस दौरान पंथी नृत्य की टीम को पुरस्कार भी बांटा गया. मंच के माध्यम से बैजनाथ चन्द्रकर ने गरुघासी दास की जीवनी को बताते हुए उनके बताए हुए ज्ञान पर चलने का आग्रह किया.

कई कार्यक्रमों का भी आयोजन

जयंती कार्यक्रम में दामापुर में सुंदरकांड पाठ, कुंडा के श्रीमद भागवत कथा, क्रिकेट मैच का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पढ़ें:कवर्धा: महंत रामसुंदर दास ने किया गौठान का निरीक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास शनिवार को पंडरिया प्रवास पर रहे. वे पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के साथ ग्राम बोरतर खुर्द पहुंचे, वहां उन्होंने गौठान का निरीक्षण किया. इसके बाद में कुंडा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए. गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास लोगों को मंच के माध्यम से गीता का पाठ पढ़ाया.

गौठान के निरीक्षण के बाद महंत रामसुंदर दास ने सुधार कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिये. गौठान संचालन समिति के सभी सदस्यों से उन्होंने बातचीत की. जिसके बाद वे कुंडाग्राम के लिए रवाना हुए. ग्राम वासियों ने आत्मीयता पूर्वक भजन कीर्तन के साथ उनका अभिनंदन किया.

Last Updated : Jan 13, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details