छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: कलेक्टर अवनीश कुमार शरण का हुआ तबादला, रमेश शर्मा बने नए कलेक्टर - कलेक्टर अवनीश कुमार का तबादला

राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं अब रमेश शर्मा कवर्धा जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं.

ramesh sharma is new collector of kawardha
रमेश शर्मा बने कवर्धा के नए कलेक्टर

By

Published : May 26, 2020, 8:58 PM IST

कवर्धा:लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच मंगलवार को राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बाद कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ कर दिया गया है. अब जिले के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा होंगे.

आपको बता दें कि अवनीश कुमार शरण अप्रैल 2018 से कवर्धा के कलेक्टर पद पर कार्यरत हैं. वे 2 साल से ज्यादा जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हालांकि समय-समय पर अलग-अलग विवादों के कारण कलेक्टर अवनीश शरण का तबादला किया गया है. आज राज्य सरकार ने उन्हें तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया है. अब कवर्धा के नए कलेक्टर रमेश शर्मा होंगे.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले

रमेश कुमार शर्मा 2010 बैच के आईएएस हैं. फिलहाल वे भारतीय प्रशासनिक सेवा उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय और अतिरिक्त प्रभार संचालक, भू-अभिलेख पद पर रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details