छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में 10 आरोपी गिरफ्तार - Kawardha NEWS

कवर्धा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग अपराधों के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

City police arrested 10 accused IN Kawardha
कवर्धा पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jan 17, 2021, 12:59 PM IST

कवर्धा:जिले में बढ़ते अपराध को रोकने एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली और उन्हें अपने अपने थाना क्षेत्रों में अपराध रोकने के कड़े निर्देश दिए. जिस पर अमल करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

10 आरोपी गिरफ्तार

शिकंजे में 10 अपराधी

कवर्धा पुलिस की कार्रवाई

सिटी कोतवाली पुलिस ने एक के बाद एक तीन कार्रवाई करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पहले मामले में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में भेजा जहां से उसे जेल भेजा गया.

दूसरे मामले में नगर में सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी शिवेंद्र देवांगन व नारायण श्रीवास को गिरफ्तार किया है, मुखबिर की सूचना पर नगर के भोजली तलाब के पास से दो आरोपियों को पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया.

तीसरे मामले में शहर में सूने मकानों पर नजर रखने और घूमने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे. आरोपी उत्तर प्रदेश के थे. पुलिस ने सातों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम दिलशाह हुसैन, निजाम अली, मुशाहिद, साजिद अली, जरीफ, शाहजेव,आसकार अहमद है.

पढ़ें: उरला में मोबाइल दुकान का ताला तोड़ 7 लाख का सामान ले उड़े चोर

सिटी कोतवाली पुलिस मुकेश सोम ने बताया की लगातार तीन कारवाई करते हुए, दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details