पंडरिया : पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग सदस्य महेश चन्द्रवंशी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंडा में सिख समाज के निशान साहेब दरबार के "चोला परिवर्तन" कार्यक्रम में शामिल (Chola transformation program concluded in Babbe Dera Kunda of Pandariya) हुए. बता दें कि हर साल रक्षाबंधन के दिन सिख समाज कुंडा द्वारा निशान साहेब बब्बे डेरा के दरबार मे चोला परिवर्तन किया जाता (Pandariya News) है.
पंडरिया के बब्बे डेरा कुंडा में चोला परिवर्तन कार्यक्रम संपन्न - बब्बे डेरा कुंडा
पंडरिया में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों ने बब्बे डेरा कुंडा में चोला परिवर्तन कार्यक्रम मनाया .
चोला परिवर्तन की परंपरा :इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के हजारों की संख्या में अनुयायी दूर-दूर से आते हैं. साथ ही साथ अन्य समुदाय के लोग भी चोला परिवर्तन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं. यहां दरबार में सुबह से कीर्तन गुरु पाठ के साथ-साथ सुबह से रात तक अटूट लंगर कार्यक्रम भी चलता है.
जनप्रतिनिधियों ने पाया प्रसाद : कार्यक्रम के दौरान ममता चंद्राकर और कई जनप्रतिनिधियों ने गुरुजनों के ऊपर पुष्पवर्षा की. इसके बाद लंगर में प्रसाद पाया. आयोग सदस्य ने सभी सिख भाइयों का आभार व्यक्त किया. चोला परिवर्तन के बाद अरदास में दरबार के सेवक के द्वारा आए हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा दरबार में गुरुगोविंद जी से देश की खुशहाली की कामना की गई.