कवर्धा: जिला मुख्यालय से लगे समनापुर गांव के एक खेत में एक चीतल का शव मिला. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने चीतल के शव को देखा. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. वन अमला मौके पर पहुंचा और चीतल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वन विभाग के मुताबिक चीतल जंगल से भटकर पानी की तलाश मे मैदानी क्षेत्र पहुंच गया होगा. भीड़भाड़ और शोरगुल से घबराने के कारण उसकी मौत हुई होगी.
बेमेतरा: झुंड से भटके हिरण को ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा
एक सप्ताह पहले वार्ड-8 में पहुंच गया था हिरण
गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में अक्सर जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं. उनपर ग्रामीणों की नजर पड़ जाती है तो उन्हें बचा लिया जाता है. वरना कुत्तों का शिकार बन जाती है. एक सप्ताह पहले एक नर हिरण शहर के वार्ड नंबर- 8 में पहुंच गया था. लोगों की मदद से वन विभाग ने उसे जंगल में ले जाकर छोड़ा था.
कवर्धाः पानी की तलाश में शहरों की ओर रुख कर रहे वन्यजीव
शहर से जंगल काफी करीब इसलिए आ जाते हैं जानवर
कवर्धा वनपरिक्षेत्र के अधिकारी अंकित शर्मा ने बताया की मृत चीतल की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया गया है. उसका पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है. शहर से जंगल काफी करीब है. ऐसे में कभी-कभी वन्यप्राणी झुंड से भटकर रहवासी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. चीतल के साथ भी यहीं हुआ होगा. रहवासी इलकों के भीड़भाड़ को देखकर घबरा गई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. जांच में वन्यप्राणी के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं.