छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिल्फी घाटी : गुलाबी ठंड में पत्तों पर जमी ओस, सन राइज देखिए और तरोताजा हो जाइए - Chilphi Valley

चिल्फी घाटी को ऊंचाई से देखने पर इसके बीच से गुजरती सड़कें रेंगते हुए सांप की तरह दिखाई देती है, जो काफी मनोरम दृश्य होता है. इसके अलावा भी यहां ऐसी कई जगहें हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

चिल्फी घाटी

By

Published : Oct 14, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:24 PM IST

कवर्धा : गुलाबी ठंड, सर्द हवाएं और उगता हुआ सूरज, जिसकी किरणों के स्पर्श से ही मन तरोजाता हो जाता है, तो बस अब आपको इस एहसास के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में यदि आप कम खर्च में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो छत्तीसगढ़ के कश्मीर में आपका स्वागत है. छोटे कश्मीर के नाम से जाना जाने वाला चिल्फी घाटी मैकाल पहाड़ियों के हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. ये घाटी विश्व प्रसिध्द है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

पैकेज

यदि आपने चिल्फी घाटी को नहीं देखा या फिर इसके बारे में नहीं सुना तो कोई बात नहीं. हम आपको बताते हैं कि आखिर चिल्फी क्यों अलग और इतनी खास है.

  • कबीरधाम जिले में कदम रखते ही चिल्फी का मनोरम नजारा आपको देखने मिलेगा.
  • चिल्फी वैली अपने मोड़ के लिए खास प्रसिध्द है, जिसमें एक तरफ घाटी तो दूसरी तरफ जंगल है.
  • ठंड के मौसम में यहां पड़ने वाली ओस पत्तों पर गिरते ही बर्फ बनकर जम जाती है और सुबह की पहली किरण पड़ते ही ओस की बूंदे पानी बनकर पत्तों से टपकने लगती है, जो देखते ही बनती है.
  • चिल्फी घाटी साल और बीजा जैसे हरे भरे पेड़ों से घिरी है, जो बेहद सुंदर होने के साथ-साथ काफी घना भी है. इसे देखने और लुत्फ उठाने के लिए आपको कबीरधाम के चिल्फी आना पड़ेगा.
  • ऐसा माना जाता है कि पूरे छत्तीसगढ़ में चिल्फी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है इसलिए इसकी तुलना कश्मीर से की जाती है और चिल्फी सर्दियों के समय में छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा इलाका माना जाता है.
  • चिल्फी की चांदनी रात के साथ-साथ सन राइज भी देखने लायक होता है. ठंड में सुबह उगते हुए सूरज की किरणें जैसे ही आप पर पड़ती हैं शरीर ऊर्जा से भर जाता है और मन तरोजाता हो जाता है.
  • अब आपने शायद चिल्फी घाटी को करीब से जान लिया होगा. इतना जानने के बाद अब यदि विंटर वेकेशन की प्लांनिग कर रहे हैं तो कबीरधाम में आपका स्वागत है, यहां आएं और चिल्फी घाटी के मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाएं.
Last Updated : Oct 14, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details