कवर्धा : चिल्फी पुलिस ने गांजा तस्करी करते ट्रक को जब्त किया है. पुलिस को मुखबिर ने ट्रक में गांजा की तस्करी होने की सूचना दी थी.जिसके बाद चिल्फी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी की. नाकेबंदी के दौरान पुलिस को एक ट्रक आता हुआ दिखा.जब पुलिस ने ट्रक को रोकना चाहा तो उसमें सवार ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.जिसके बाद पुलिस को तलाशी में ट्रक से गांजा बरामद हुआ. गांजे की कीमत पुलिस ने 7 लाख 66 हजार और जब्त ट्रक की कीमत 5 लाख रुपए आंकी है.फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.
कैसे पुलिस ने की कार्रवाई :चिल्फी पुलिस को सूचना मिली था कि रायपुर की ओर से मध्यप्रदेश की ओर जा रही ट्रक में कुछ व्यक्ति बैठे हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं.सूचना मिलते ही चिल्फी पुलिस ने नेशनल हाईवे 30 में थाना के सामने बैरिकेडिंग लगाई.इस दौरान पुलिस एक एक करक ट्रकों को रोककर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान संदिग्ध ट्रक बैरिकेडिंग के पास आया.लेकिन पुलिस को देखकर ड्राइवर चलती ट्रक से कूदकर फरार हो गया. पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग की तो ट्रक के केबिन से 15 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. गांजा का वजन करने पर 76 किलो 610 किलोग्राम बरामद हुआ. जिसका बाजार मूल्य सात लाख छियासठ हजार रुपए आंका गया है.ट्रक मिलाकर पुलिस ने कुल मशरूका 12 लाख 66 हजार का जब्त किया है.