कवर्धा:चिल्फी थाना पुलिस ने शातिर चोरों के एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने 10 से ज्यादा जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास के करीब 4 लाख रुपये का सामान जब्त किया है.
आरोप है कि चारों आरोपियों ने 17 जुलाई को चिल्फी थाना के बेंदा गांव में दिनदहाड़े एक सूने मकान से 2 किलो से ज्यादा चांदी और 17 हजार रुपये नकद की चोरी की थी. जिसके बाद पीड़ित ने चिल्फी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि दोपहर में जब वे पूरे परिवार के साथ खेत में काम करने गए हुए थे, उसी दौरान अज्ञात लोगों ने सुनेपन का फायदा उठा, मकान का दरवाजा तोड़ दिया और घर में रखे 2 किलो से ज्यादा चांदी और 17 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया.
गरियाबंद पुलिस ने 2 घंटे में सुलझाई चोरी की गुत्थी, 3 आरोपी गिरफ्तार