कवर्धा: केंद्र सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कवर्धा में चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन किया गया. हर साल की तरह इस साल भी 14 नवंबर से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है. पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक बीआर मंडावी ने बच्चों के साथ केक काटकर उनके साथ वक्त बिताया.
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार रोकने, छात्र और छात्राओं में भेदभाव रोकने, बाल विवाह और बाल श्रम रोकने में मदद, जरूरतमंद बच्चों की सहायता करने और चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए आम जनता को जागरूक किया जाएगा.