छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ काटा केक - Child Line Friendship Week

कवर्धा में मंत्रालय भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन किया गया. हर साल की तरह इस साल भी 14 नवंबर से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है.

Child Line friendship week organized in kawardha
चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह

By

Published : Nov 18, 2020, 1:41 PM IST

कवर्धा: केंद्र सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कवर्धा में चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन किया गया. हर साल की तरह इस साल भी 14 नवंबर से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है. पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक बीआर मंडावी ने बच्चों के साथ केक काटकर उनके साथ वक्त बिताया.

चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार रोकने, छात्र और छात्राओं में भेदभाव रोकने, बाल विवाह और बाल श्रम रोकने में मदद, जरूरतमंद बच्चों की सहायता करने और चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए आम जनता को जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें- रायपुर: सरस्वती नगर पुलिस ने जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को किया गिरफ्तार

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी और उप पुलिस अधीक्षक बीआर मंडावी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों और बच्चों के साथ चाइल्ड लाइन टीम चन्द्रकान्त केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, राधिका धुर्वे, महेश निर्मलकर, खलेश्वर प्रसाद साहू, तेजकुमार, राजेश कश्यप, भगत राम समेत अन्य टीम मेंबर और रामलाल पटेल वालेंटियर्स भी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details