कवर्धा: पाढ़ी गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था. बताया जा रहा है कि पंडरिया टीआई के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट भी किया है. पुलिस और युवक को छुड़ाने के लिए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया था.
बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई, भीड़ ने पुलिस को भी बनाया बंधक - Child beaten on suspicion of child theft
कवर्धा जिले के पाढ़ी गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों द्वारा एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है. इसके बाद जिला मुख्यालय से पुलिस की अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया था, जिसने सभी को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले आई है.
दरअसल, मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के पाढ़ी गांव का बताया जा रहा है. जहां आज सुबह गांव में एक अज्ञात व्यक्ति की बच्चा चोरी के शक में जमकर पिटाई कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश करने लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम की गाड़ी को घेर लिया और पुलिस को भी बंधक बना लिया था.
पुलिस ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दे रही थी, बावजूद इसके ग्रामीणों ने पुलिस और युवक को बंधक बना लिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने जिला मुख्यालय से मदद मांगी. इसके बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. जिसके बाद पुलिस बल ने सभी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.