कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा में दूसरे चरण पर त्रिस्तरीय चुनाव 31 जनवरी को होना है. चुनाव की तैयारी को लेकर जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि की बैठक लेकर 30 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आचार संहिता अधिनियम के विषयों पर चर्चा की गई है.
पोड़ी उपरोड़ा के जनपद पंचायत चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक - state news
पोड़ी उपरोड़ा में आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि की बैठक लेकर 30 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
कोरबा जिले के अंतिम छोर मे पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में 31 जनवरी को द्वितीय चरण पर 114 पंचायतों पर मतदान होना है, जिसमें 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 114 पंचायतों के सरपंचों और 1711 पंचों के लिए 12 सेक्टर बनाए गए हैं, जहां ग्राम पंचायतों एवं सरपंच, पंचों का नामांकन लिया जाएगा.
नामांकन की प्रक्रिया में 30 दिसंबर से 9 जनवरी तक नाम वापसी की प्रक्रिया निर्धारित की गई है. इस चुनाव प्रक्रिया में 12 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाकर ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत में 25 जनपद सदस्य हैं, जिसका नामांकन प्रक्रिया पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत भवन पर नामांकन 30 दिसंबर से लिया जाएगा. साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिनियम के अनुसार चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.