कवर्धा:छत्तीसगढ़ वन परिवहन आवास मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद (Chhattisgarh Forest Transport Minister Mohammad Akbar ) अकबर का आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र प्रवास पर थे. इस दौरान मंत्री मोहम्मद ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. यहां के पंडरिया के नवापारा में मंत्री ने सतनामी समाज भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया. विज्ञान दिवस के अवसर पर कवर्धा के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में आवास मंत्री शामिल हुए.
सतनामी समाज भवन का किया उद्घाटन इस दौरान उन्होंने पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित किया और विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने पीजी कॉलेज में प्रयोगशाला कक्ष का उद्घाटन किया. नवीन प्रयोगशाला कक्ष का उन्होंने अवलोकन भी किया. इसके पश्चात मंत्री मोहम्मद अकबर राधेलाल भास्कर के घर गए.
मीडिया से मुखातिब हो मोहम्मद अकबर ने बताया, "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर राजीव गांधी प्रधान न्याय योजना, धन न्याय योजना, भूमि कृषि हिन् मजदूर न्याय योजना राजीव जी के नाम से राशि वितरण करना था. जब मैं इस क्षेत्र से पंडरिया विधायक था, तब 5 लाख का सामाजिक भवन के लिए राशि दिया था जिसका आज उद्धघाटन कर्यक्रम मे शामिल होने के साथ-साथ पूर्व जिलाध्यक्ष राधेलाल भास्कर के घर उनके द्वारा बुलाने पर उनके घर आकर भोजन किया."
यह भी पढ़ें:मंत्री के निर्देश के बाद सिटी बस ऑपरेटर को कलेक्टर का कड़ा फरमान
रेलवे रूट के बारे में जानकारी:मंत्री जी ने बताया कि नई सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री जी और बाकी सभी लोग लोगों पंडरिया क्षेत्र में रेलवे रूट के लिए सहमत हैं. पंडरिया क्षेत्र में मुख्य रूप से सभी सभी दल के नेताओं और ग्रामीणों के द्वारा रेलवे रूट की मांग और अनशन भी किया गया है. लगतार पंडरिया क्षेत्र में रेलवे रूट की मांग उठती आ रही है.