कवर्धा:कवर्धा के विधायक और प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे. विजय शर्मा का कवर्धा विधानसभा क्षेत्र है. यहां जीत के बाद पहली बार पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. साथ ही विजय शर्मा की शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण किया है. जगह-जगह विजय शर्मा का नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. सभा के बाद विजय शर्मा ने शहर के गांधी मैदान में आमसभा को संबोधित किया.
जीत के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, निकाली गई बाइक रैली - निकाली गई बाइक रैली
After Victory First Time Kawardha Visit Vijay Sharma : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को जीत के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर उनका भव्य स्वागत किया. Kawardha Visit Vijay Sharma Grand Welcome
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 16, 2023, 5:53 PM IST
|Updated : Dec 16, 2023, 9:31 PM IST
जीत के बाद एक्टिव हुए विजय शर्मा:जीत के बाद से ही विजय शर्मा एक्टिव मोड में आ गए हैं. वो लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याएं भी सुन रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को भी बयानों से घेरते नजर आ रहे हैं. इस बीच कवर्धा में पहली बार पहुंचने पर विजय शर्मा का भव्य स्वागत किया गया. फूलों की माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली भी निकाली.
विजय शर्मा का सियासी सफर:छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हुए. साल 1989 से 1991 तक विजय शर्मा कवर्धा जिला से एबीवीपी सहसंयोजक थे. इसके बाद विजय शर्मा साल 1993 से 1994 में छात्र संगठन में सक्रिय हुए. इसके बाद लगातार वो सियासत में अपने विजय का पर्चा लहराते रहे. कवर्धा में हुए झंडा विवाद से ये चर्चा में आए थे.ये विवाद अक्टूबर 2021 में हुआ था. मामला हिंसक होने के बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी थी.इस विवाद में 70 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इसमें विजय शर्मा भी शामिल थे. प्रदेश सरकार ने इसे साजिश करार दिया था. इस विवाद के बाद से ही विजय शर्मा बीजेपी के दिग्गज नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए थे.
TAGGED:
Vijay Sharma after victory