कवर्धा: जिले में चोरी का मामला सामने आया है, जहां नंदीविहार कालोनी में स्थित एक सूने मकान मे चोरों ने लाखों रुपये सहित चांदी के आभूषण और लैपटॉप में अपना हाथ साफ कर लिया है. मकान मालिक राहुल चौहान ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
सूने मकान में लाखों की चोरी, पुलिस तलाश में जुटी - नंदीविहार कालोनी
नंदीविहार कालोनी में स्थित एक सूने मकान मे चोरों ने लाखों रुपये सहित चांदी के आभूषण और लैपटॉप पार कर दिए हैं, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, नंदीविहार कालोनी मे रहने वाले राहुल चौहान ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की जब वहां अपनी माँ का इलाज कराने के लिए शहर से बहार गया हुआ था, तब सूने घर को चोरों ने निशाना बना कर, लाखों का माल पार कर दिया, दो दिन के बाद जब वह घर लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था, आलमारी मे रखे 40हजार रुपये नगदी समेत चांदी के आभुषण और लैपटॉप गायब थे, तब उसने सिटी कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने शिकायत के अधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.