छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha News: गैरेज में खड़ी कार और ट्रैक्टर जलकर खाक - फायर ब्रिगेड की टीम

कवर्धा में गैरेज में खड़ी कार और ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की दोनों गाड़ियां जल कर खाक हो गई. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की टीम भी समय पर नहीं पहुंच सकी, जिस वजह से बड़ा नुक्सान हो गया.

Kawardha News
आगजनी में गाडियां जलकर खाक

By

Published : May 22, 2023, 6:43 PM IST

गैराज में आगजनी

कवर्धा:गर्मी के दिनों में एक छोटी चिंगारी भी बड़ा रूप ले लेती है. यही वजह है की गर्मी मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसा ही एक मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र से आया है, जहां जमात मंदिर के पास एक मोटर गैरेज में रिपेयर के लिए खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने पास खड़े एक ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया और दोनों वाहन धू धू कर जल गए. लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को आगजनी की सूचना दी, लेकिन उसके पहुंचने तक दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गईं.


हो सकता था बड़ा नुकसान: जिस जगह पर आगजनी की घटना हुई है, वहां पर और भी बहुत सी गाड़ियां रिपेयर के लिए खड़ी थीं. गैरेज के पास ही दो तीन झोपड़ियां भी हैं. अगर आग को जल्द काबू नहीं किया जाता तो दूसरी गाड़ियां और झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ जातीं.

"इस इलाके में 24 घंटे असमाजिक तत्व बीड़ी, सिगरेट, गांजे का नशा करते हैं. कहीं ना कहीं नशेड़ी ही इस घटना के पीछे की वजह हैं. वे आज आगजनी जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, हो सकता है कल वे किसी और बड़ी घटना को अंजाम दें."-बाबा पाली, स्थानीय निवासी

  1. Kawardha News राइस मिल में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
  2. Kawardha: कवर्धा में रफ्तार का कहर, एक की मौत एक घायल
  3. Kawardha: मकान में सेंधमारी, चोरों ने लाखों का सामान किया गायब


समय पर नहीं पहुंचती फायर ब्रिगेड की टीम:आगजनी का घटना की सूचना देने के बाद दमकल की टीम को स्पाॅट तक पहुंचने में आधे घंटे लग गए. इसी बात से अंदाजा लगाया सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में दमकल की टीम को पहुंचने में कितना समय लगता होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details