कवर्धा:कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह और जोगी कांग्रेस से सुनील केसरवानी ने नामांकन भरा. दोनों ने अपना-अपना नामांकन कवर्धा रिटर्निंग ऑफिसर पीसी कोरी के पास जमा किया है. कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी पहले ही इस सीट से नामांकन दाखिल कर चुके हैं
आप प्रत्याशी ने किया जीत का दावा:नामांकन दाखिल करने के बाद कवर्धा से आप प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "हम तो चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं. जैसी मानसिकता जनता की दिख रही है. इससे लगता है कि हम भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे. राजनीतिक में हिन्दू मुस्लिम नहीं होना चाहिए. राजनीतिक दलों को विकास के लिए बात करनी चाहिए. जनता के लिए क्या कर सकते हैं? कैसी सुविधा दे सकते हैं. इस पर चर्चा होनी चाहिए. राजनेता को जनता के विकास पर बात करना चाहिए. हम जनता के पास स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर वोट की अपील कर रहे हैं. अगर हमारी सरकार बनती है स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा निःशुल्क मुहैया की जाएगी."