कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के कुंडा हाई स्कूल प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में छात्रों का जाति और स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन लिए गए. 274 छात्र-छात्राओं ने जाति और स्थाई निवास के लिए आवेदन प्रस्तुत किए.
कोरोनाकाल में पिछले एक साल से छात्रों को जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए कई भटकना पड़ रहा था जिसको देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर शिविर का आयोजन किया गया.
कोरिया के भरतपुर में आंकलन शिविर का आयोजन
शिविर में इन गांवों के छात्रों ने किए आवेदन प्रस्तुत
- कुंडा
- पेंड्रीकला
- रापा
- खमारिया
- सेनहाभाटा
- लोखान
- दुल्लीपर
- नवागांव गजरी
- खैरवार कला
- पीपर माटी
- बसनी
- घोरपेंड्री
- खेलटूकरी
- रेहुटा कला
- सूरजपुरा खुर्द
बिजली गुल होने से आवेदन में आई परेशानी
जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए आए हुए छात्रों और पालकों ने बताया कि कोटवार ने मुनादी कर बताया कि गांव कुंडा के हाई स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल में बिजली गुल होने के चलते परेशानी का भी सामना करना पड़ा. वहीं एक-दो जगहों के हल्का पटवारी भी नदारद मिले. जिसके चलते आवेदन पुटअप करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.