छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: 10 गांवों को मिली 4 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात - कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने रूर्बन योजना के तहत 10 गांवों को विकास कार्यों की सौगात दी. मंत्री ने गांवों को क्लस्टर की तर्ज पर विकसित करने की बात कही. उन्होंने इसके लिए करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.

विकास कार्यों की सौगात, Gift of development works
कवर्धा को 4 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

By

Published : Mar 23, 2021, 9:41 PM IST

कवर्धाःकैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले के 10 गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. मोहम्मद अकबर ने बताया कि 4 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च कर इन गावों में विकास कार्य किया जाएगा. दस लाख की लागत से शहर के चौक-चौराहों पर लगे 58 सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रुम का भी उद्घाटन किया.

कवर्धा को 4 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात


रूर्बन योजना के मद से होगा विकास
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे थे. उन्होंने 10 गांवों में रूर्बन योजना के मद 4 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. रूर्बन योजना के तहत गांवों में शहरों वाली सुविधा, बिजली, पानी, सड़क, हेल्थ क्लीनिक की सुविधा दी जाएगी. इस योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट के खास इंतजाम किए जाएंगे. गांवों को क्लस्टर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. एक क्लस्टर क्षेत्र की आबादी 25-50 हजार तक की गई है.

भिलाई में 57 लाख रुपये की लागत से होगा विकास कार्य
इन गांवों को मिली सौगात

  • मानिकचौरी गांव में 43.55 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन सहित अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे.
  • जिन्दा गांव में 38.39 लाख रूपए से तालाब स्थल सहित अन्य निर्माण कार्य होगा.
  • धरमपुरा गांव में में 33.90 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन सहित अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे.
  • बिरकोना गांव में 82.25 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन सहित अन्य निर्माण कार्य होगा.
  • सोनपुरी रानी गांव में 37.20 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन सहित अन्य निर्माण कार्य किया जाएगा.
  • जुनवानी गांव में 23.60 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन सहित अन्य निर्माण कार्य होगा.
  • छिरहा गांव में 44.84 लाख रूपए से हाईस्कूल भवन सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जाएगा.
  • दुल्लापुर गांव में 55.78 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन मगरदा दुल्लापुर और सीसी नाली सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जाएगा.
  • पालीगुड़ा गांव में 29.27 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जाएगा.
  • घुघरीकला गांव में 32.21 लाख रूपए से माध्यमिक शाला भवन सहित अन्य निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया.
  • वहीं पुलिस विभाग और नगरपालिका ने शहर के चौक-चौराहे पर विधायक मद से लगे 58 सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details